पटना- बिहार के भोजपुर में बालू माफिया पर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। भोजपुर एसपी के निर्देश पर पुलिस ने छापेमारी कर अवैध बालू लदे 11 ट्रैक्टर को जब्त किया है।
एसपी के निर्देश पर पुलिस ने अभियान चलाकर अवैध बालू लदे 11 ट्रैक्टर को जब्त किया है। नगर थाना क्षेत्र और सहार थाना क्षेत्र में पुलिस की इस कार्रवाई से बालू माफिया में हड़कंप मच गया है। हालांकि छापेमारी के दौरान अवैध बालू के कारोबार में लगे माफिया और उसके गुर्गे मौके से फरार हो गए।
इससे पहले संदेश, चांदी और कोईलवर थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने छापेमारी कर अवैध बालू लदे वाहनों को जब्त किया था। भोजपुर पुलिस और खनन विभाग की टीम लगातार अभियान चला रही है। अभियान के दौरान नगर थाना क्षेत्र से सात, सहार थाना क्षेत्र से चार ट्रैक्टर को जब्त किया गया है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
एसपी ने कहा है कि अवैध खनन और परिवहन की रोकथाम के लिए लगातार जिले में अभियान चलाया जा रहा है। लगातार अभियान चलाए जाने के बाद जिले के बालू माफिया और अवैध धंधेबाजों में हड़कंप मच गया है। एसपी ने कहा है कि पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।