डेस्क- दिल्ली के कालकाजी विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गाँधी पर विवादित बयान दिया था. प्रियंका गाँधी ने रमेश बिधूड़ी के बयान पर पलटवार किया है.
रमेश बिधूड़ी पर कटाक्ष करते हुए प्रियंका गांधी ने मीडिया से कहा कि बिधूड़ी ने अपने गालों के बारे में कुछ नहीं कहा. प्रियंका ने कहा कि यह ‘हास्यास्पद टिप्पणी’ है और ‘यह सब अप्रासंगिक है.’ प्रियंका ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान ऐसे अप्रासंगिक मुद्दों के बजाय महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जानी चाहिए.
बता दें कि रमेश बिधूड़ी ने कालकाजी इलाके में बीजेपी के एक कार्यक्रम में दिए गए बयान कहा था कि ‘कालकाजी की सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों जैसा बना देंगे’.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस से लेकर आम आदमी पार्टी तक ने बीजेपी नेता की आलोचना की और इसे महिलाओं का का अपमान बताया. इसके बाद बिधूड़ी बैकफुट पर आए और अपने बयान के लिए उन्होंने माफी मांगी. ory