पटना- BPSC की 70वीं परीक्षा के विवाद के बीच प्रशांत किशोर पटना के गांधी मैदान में अनशन पर बैठ गए हैं. उनके साथ सैकड़ों समर्थक भी जुटे हुए हैं, जो बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने और अभ्यर्थियों की मांगों को मानने की मांग कर रहे हैं. इससे पहले प्रशांत किशोर ने राज्य सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था.
बता दें कि प्रशांत किशोर ने बिहार सरकार से कहा था कि अगर 70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द नहीं किया गया और अभ्यर्थियों की मांगें नहीं मानी गईं तो वह गांधी मैदान में धरने पर बैठेंगे. सरकार की ओर से अब तक इस मुद्दे पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं, जिससे छात्र-छात्राओं और प्रशांत किशोर के समर्थकों में निराशा की लहर है.
प्रशांत किशोर ने धरने के दौरान कहा कि यह आंदोलन सिर्फ अभ्यर्थियों के हक के लिए नहीं, बल्कि पूरे बिहार के युवाओं के भविष्य के लिए है. उन्होंने कहा कि बीपीएससी की परीक्षा में हुई गड़बड़ी और प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी को लेकर आवाज उठानी जरूरी है. उनके साथ गांधी मैदान में आए छात्रों ने भी इस मुद्दे पर सरकार से त्वरित कार्रवाई की मांग की है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर सरकार ने 48 घंटे के भीतर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा. उन्होंने यह भी संकेत दिया कि इस मुद्दे को लेकर पूरे राज्य में व्यापक स्तर पर विरोध प्रदर्शन हो सकते हैं.