लातेहार- ACB की टीम ने गुरुवार की सुबह नेतरहाट स्कूल के एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर रोशन कुमार बख्शी को 50 हजार घूस लेते गिरफ्तार किया है. ACB की टीम रोशन कुमार बख्शी को अपने साथ पलामू लेकर चली गयी. जहां उनसे पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
मिली जानकारी अनुसार, नेतरहाट आवासीय विद्यालय में प्रशासनिक पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित रौशन कुमार बख्शी के द्वारा स्कूल में दूध सप्लाई करने वाले एक व्यक्ति को पैसे के भुगतान के बदले रिश्वत के लिए लगातार परेशान किया जा रहा था. तंग आकर उसने इसकी शिकायत पलामू एसीबी के एसपी से की.
सूचना मिलने के बाद एसीबी की टीम ने एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर मामले की अपने स्तर से जांच पड़ताल की. जांच में जब यह स्पष्ट हो गया कि प्रशासनिक पदाधिकारी के द्वारा रिश्वत मांगी जा रही है तो निगरानी की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार करने की योजना बनाई.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
गुरुवार को पुलिस ने शिकायतकर्ता को पैसे देकर प्रशासनिक पदाधिकारी के पास भेजा. प्रशासनिक पदाधिकारी ने शिकायतकर्ता को अपने घर बुला लिया और उससे रिश्वत के पैसे लेने लगे. इसी दौरान निगरानी की टीम वहां पहुंची और रिश्वत लेते आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.