रांची- रांची के सिकिदरी घाटी में एक बड़ा हादसा हो गया है जहां स्कूल बस पलट गई है. इस हादसे में करीब 18 बच्चे घायल हुए हैं. घायलों को ओरमांझी स्थित मेदांता अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है.
बस पलटने की सूचना मिलते ही हुंडरु जलप्रताप पर तैनात झारखंड पर्यटन सुरक्षा समिति के राजकिशोर प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने स्थानीय पुलिस और एंबुलेंस प्रबंधन को इसकी सूचना दी. स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चों को अस्पताल भेजा गया है.
जानकारी अनुसार, कोडरमा के राइजिंग पब्लिक स्कूल के बच्चे एजुकेशनल टुर पर हुंडरु जलप्रपात देखने जा रहे थे. एक बाइक को बचाने के दौरान बस पलट गई. बस के पलटते ही चीख-पुकार मच गई.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्थानीय लोगों के सहयोग से आनन-फानन में घायल बच्चों को ओरमांझी स्थिति मेदांता अस्पताल ले जाया गया. सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं. कुल 18 बच्चों को बैंडेज-पट्टी लगानी पड़ी है. जबकि कुछ बच्चों को मामूली चोट लगी है.
घटना के बाद हादसा होते ही स्कूल बस का चालक फरार हो गया. उसका नाम अर्जुन कुमार बताया जा रहा है. उसके खिलाफ स्कूल प्रबंधन ने प्राथमिकी दर्ज कराई है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)