डेस्क- मौसम विभाग ने कई राज्यों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. अनुमान है कि इस सप्ताह कई राज्यों में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. सोमवार को उत्तर-पश्चिम भारत, मध्य भारत से लेकर महाराष्ट्र और ओडिशा तक शीतलहर का प्रकोप रहेगा.
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो से तीन दिनों तक शीत लहर का प्रकोप जारी रहेगा. आईएमडी ने पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना भी जताई गई है. विभाग ने कहा है कि बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ सकती है.
IMD का अनुमान है कि दिल्ली, यूपी, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा , हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार झारखंड समेत कई और राज्यों में शीतलहर से कनकनी वाली ठंड में इजाफा हो सकता है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
मैदानी इलाकों में शीतलहर के साथ कोहरा छा रहा है तो वहीं पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी हो रही है. जम्मू कश्मीर समेत हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.
मौसम विभाग के मुताबिक इन राज्यों में न्यूनतम तापमान और नीचे जा सकता है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में आज यानी 16 दिसंबर को कड़ाके की ठंड पड़ सकती है. वहीं एक नये पश्चिमी विक्षोभ की एंट्री से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख समेत कई और इलाके 16 और 17 दिसंबर को तेज बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)