डेस्क- वायनाड लोकसभा उपचुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल और प्रियंका गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. यह मुकदमा चुनाव चिन्ह वाली खाद्य सामग्री किट बांटने को लेकर दर्ज किया गया है.
जानकारी के अनुसार चायपत्ती, चीनी, चावल और अन्य किराने के सामानों से भरे किट पर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी सीएमडी के शिवकुमार की तस्वीरें लगी थी. इन किटों को एक स्थानीय कांग्रेस नेता के आवास के पास स्थित एक आटा मिल से जब्त किया गया.
सत्तारूढ़ वामपंथी पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाया है कि 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदाताओं को प्रभावित करने के प्रयास में ये किट वितरण करने के लिए लाई गई थी. हालांकि, कांग्रेस ने कहा कि ये वही किट हैं जो 30 जुलाई को वायनाड भूस्खलन आपदा के बचे लोगों को वितरित करने के लिए लाई गई थी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)