डेस्क- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी यूं तो राजनीति में सक्रिय रहीं हैं लेकिन चुनावी पिच पर डेब्यू अब करने जा रही हैं. डेब्यू के लिए उन्होंने वायनाड को चुना है. प्रियंका गांधी वायनाड लोकसभा सीट से अपना नामांकन 23 अक्टूबर को दाखिल करेंगी.
केरल की वायनाड लोकसभा सीट उनके भाई और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के छोड़ने के बाद खाली हुई है. इस दौरान राहुल गांधी भी उनके साथ मौजूद रहेंगे. अपना नामांकन दाखिल करने से पहले प्रियंका गांधी रोड शो निकालेंगी.
वायनाड संसदीय सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव होगा. नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. बता दें कि झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के साथ ही 14 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों और दो राज्यों की दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
जिन दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हुआ है, उनमें राहुल गांधी के इस्तीफे से रिक्त हुई केरल की वायनाड लोकसभा सीट भी है.