रांची- जेपीएससी की 11वीं, 12वीं और 13वीं सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा ली जा रही है. जामताड़ा, चतरा और धनबाद में परीक्षार्थियों ने हंगामा किया है. परीक्षार्थी प्रश्नपत्र लीक होने का आरोप लगा रहे हैं. धनबाद में अभ्यार्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया है जेपीएससी परीक्षा का पेपर लीक मामले में अब राजनीतिक दल के नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी है.
इस मामले में बीजेपी ने सरकार पर हमला बोला है. केंद्रीय मंत्री और खूंटी जिला से सांसद अर्जुन मुंडा ने कहा है कि झारखंड के युवाओं की बदकिस्मती उनका साथ नहीं छोड़ रहा है. आज जेपीएससी परीक्षा के फिर से पेपर लीक की बेहद दुर्भाग्यपूर्ण सूचना प्राप्त हुई है. मैं मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से आग्रह करता हूं कि इस मामले की त्वरित जांच कराएं और दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई करें.
वहीं इस संबंध में बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता विनय कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की इस दौरान उन्होंने कहा कि यह सरकार युवाओं का भविष्य अंधकारमय बनाने वाली है चंपाई सरकार भी पिछली हेमंत सरकार की तरह भ्रष्ट है. झारखंड के युवाओं से अपील कि इस गठबंधन सरकार को उखाड़ फेंके.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
वहीं जेपीएससी पेपर लीक मामले को लेकर आजसू ने भी राज्य सरकार को घेरा. विधायक लंबोदर महतो ने इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से करने की मांग की. वहीँ, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी पेपर लीक होने का एक वीडियो अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है साथ ही उन्होंने लिखा है कि ‘जामताड़ा में JPSC परीक्षा केंद्र के बाहर खुलेआम उत्तर पुस्तिका भरवाई जा रही है. चतरा में भी प्रश्न पत्र लीक होने की बात सामने आ रही है.
चंपाई सरकार द्वारा अधूरी तैयारी के साथ हड़बड़ी में JPSC परीक्षा कराने के निर्णय और सीट बेचने के कुत्सित प्रयास ने छात्रों के सपनों को चकनाचूर कर दिया. झारखंड में परीक्षा होना और हर बार उसका पेपर लीक होना शर्म की बात है. झामुमो कांग्रेस सरकार ने छवि ऐसी बना दी है कि ‘परीक्षा होगा, तो पेपर लीक होगा’.