नालंदा- बिहार के नालंदा में एक बदमाश ने टोटो चालक की सोमवार की शाम गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.यह घटना नालंदा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर पुल के पास हुई. मृतक की पहचान राजू कुमार के रूप में की गई, जो नालंदा थाना क्षेत्र के पकरीसराय गांव का निवासी था और 36 वर्ष का था.
बताया जा रहा है कि टोटो चालक और बदमाश में बैठने को लेकर विवाद हुआ था. विवाद के बाद दोनों में बहस ओर मारपीट हुई, जिसके बाद बदमाश ने हथियार निकाल कर गोली मार दी, जिससे टोटो चालक की मौके पर मौत हो गई.
नालंदा थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची उसके बाद शव को बरामद कर लिया गया. घटना की जांच में पता चला कि एक भगोड़ा बिहार पुलिस का सिपाही है, उसी ने गोली मारी है. यह भगोड़ा सिपाही मधुबनी जिले में पोस्टेड था, मगर कुछ कारण से यह भगोड़ा घोषित हुआ है. इस सिपाही का लाइसेंस नालंदा थाना में जब्त है. बदमाश को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)