हजारीबाग- हजारीबाग में एसीबी ने कार्रवाई करते हुए पंचायत सचिव को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. पंचायत सचिव का नाम दीपक दास है. वह अबुआ आवास योजना के नाम पर लाभुक से रिश्वत ले रहा था.
मिली जानकारी के अनुसार, चमेली देवी को अबुआ आवास योजना का लाभ मिला था. उन्हें दो किस्तों में 80 हजार रुपया मिल चुका था. तीसरे किस्त के लिए 11 हजार रुपया घूस की मांग की गई थी.
चमेली देवी ने इसकी सूचना एसीबी को दी. एसीबी ने शिकायत के सत्यापन के बाद रंगे हाथ पंचायत सचिव दीपक दास को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार करने के बाद विभाग आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)