बिहार- बिहार के बेगूसराय में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने गर्भवती पत्नी को मायके से बुलाकर उसकी गला रेतकर हत्या कर दी और शव को बांध के किनारे फेंक दिया.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सनहा गांव की है.
जानकारी के मुताबिक, हर्षित सरकारी एंबुलेंस सेवा 102 में इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) के पद पर कार्यरत है. 18 मार्च 2024 को उसकी शादी पारंपरिक रीति-रिवाज से बिंदु कुमारी से हुई थी. बिंदु सात माह की गर्भवती थी और अपने मायके में रह रही थी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
मायके वालों का आरोप है कि बुधवार की रात 12 बजे हर्षित ने उसे घर से बाहर बुलाकर गला रेतकर हत्या कर दी और शव को सनहा-गोरगामा अवध तिरहुत पथ पर बांध के के किनारे फेंक दिया. इसके बाद वह फिर ड्यूटी के लिए सदर अस्पताल चला गया.
परिजनों ने बताया कि उसका पति इसके पहले भी उसके साथ मारपीट करता था और दो-तीन महीने पहले भी जहर खिलाकर उसे मारने की कोशिश की थी.