यूपी- उत्तर प्रदेश के संभल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अवैध निर्माण पर शिकंज कसते हुए योगी सरकार ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर बुलडोजर चलाया है। खबर है कि संभल नगर पालिका ने सांसद के घर के बाहर बनी सीढ़ियों को धराशायी कर दिया है। इस घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर के बाहर बनी नाली पर सीढ़ियां बनी थीं। यह सीढ़ियां अवैध निर्माण के दायरे में आती हैं। अवैध अतिक्रमण में बनी इन सीढ़ियों को धराशायी कर दिया गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सांसद के घर की सीढ़ियां गिराते समय संभल के कई अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। दीप सराय इलाके में स्थित सपा सासंद के घर पर बुलडोजर एक्शन की बात सुनकर हर तरफ हड़कंप मच गया है। इस दौरान संभल के सीओ और एसडीएम भी उपस्थित थे। स्थानीय लोगों ने प्रशासन के इस रवैया पर सख्त नाराजगी जाहिर की है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बता दें कि संभल में इस समय अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा है। ऐसे में सांसद के घर के बाहर भी अवैध अतिक्रमण मौजूद था। इसे लेकर जिला प्रशासन ने सांसद जियाउर्रहमान बर्क को नोटिस दिया था।
वहीं बर्क के वकील ने प्रशासन से 1 महीने का समय मांगा था। हालांकि अभियान के तहत अवैध अतिक्रमण को हटाने का काम सख्ती से चल रहा है, जिसके तहत सांसद के घर के बाहर लगी सीढ़ियों को भी तोड़ दिया गया है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)