गुमला- गुमला में एक पति ने अपनी ही पत्नी की टांगी से मारकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी खुद थाना पहुंचकर अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के मुताबिक गुमला के रहने वाले आरोपी फुलचंद केरकेट्टा अपनी पत्नी क्रेसेंसिया केरकेट्टा के साथ बैठकर घर में हड़िया पी रहा था. इस दौरान उन दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद आक्रोशित पति ने अपनी पत्नी को टांगी से मारकर हत्या कर दी.
फिर रात में ही 25 किमी पैदल चलकर पालकोट थाना पहुंचा और पुलिस को सारी कहानी बतायी. उन्होंने कहा कि घटना के वक्त मेरा बेटा सो रहा था. मैंने उसे पूरे वारदात की जानकारी देकर कहा कि मैं सरेंडर करने जा रहां हूं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
आरोपी के बयान के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया गया. आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है, और आगे की कार्रवाई की जा रही है.