डेस्क- लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को संसद में जोरदार भाषण दिया. उन्होंने संविधान पर चर्चा के दौरान केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद में संविधान पर अपनी टिप्पणी में कहा कि भारतीय संविधान हमारे देश की एकता और विचारधारा का प्रतिनिधित्व करता है, जो महात्मा गांधी, डॉ. भीमराव अंबेडकर और पंडित जवाहरलाल नेहरू के विचारों से प्रेरित है.
उन्होंने कहा, “संविधान में हमारे देश के विचारों का एक सेट है, जो महादेव, गुरु नानक और बसवन्ना से आया है.” राहुल गांधी ने अपने भाषण में अभय, निडरता, अहिंसा और सत्य के बारे में बात की, जो उन्होंने पिछले कुछ दिनों में उल्लेख किया था. इस दौरान, उन्होंने संसद में भगवान के विभिन्न चित्र भी दिखाए थे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा, “जब आपने अग्निवीर को लागू किया, तो आपने युवाओं के अंगूठे काट दिए. जब आपके पास पेपर लीक होते हैं – आपके पास 70 पेपर लीक थे, आपने भारत के युवाओं के अंगूठे काट दिए. आज, आपने दिल्ली के बाहर किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे, आपने किसानों पर लाठीचार्ज किया.
किसान आपसे एमएसपी की मांग करते हैं. वे उचित मूल्य की मांग करते हैं, लेकिन आप अदाणी, अंबानी को मुनाफा देते हैं और किसानों का अंगूठा काट देते हैं. उन्होंने हाथ की हथेली दिखाकर कहा, हम अभयमुद्रा रखते हैं, हम कहते हैं “डारो मत”. आप कहते हैं, “हम आपका अंगूठा काट देंगे.” यही अंतर है.”
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “इंडिया अलायंस की विचारधारा ने देश का संविधान बनाया, हम सब मिलकर संविधान की रक्षा करते हैं. अंबेडकर जी ने कहा था कि अगर राजनीतिक समानता हो लेकिन सामाजिक और आर्थिक समानता न हो, तो राजनीतिक समानता नष्ट हो जाएगी. आज ये सबके सामने है. राजनीतिक समानता खत्म हो गई है. भारत की सभी संस्थाओं पर कब्जा कर लिया गया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
अब कोई सामाजिक समानता नहीं रही. अब कोई आर्थिक समानता नहीं रही. इसलिए हमारा अगला कदम जाति जनगणना होगा. हम देश को दिखाना चाहते हैं कि आपने किसके अंगूठे काटे. हम दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों, किसानों, मजदूरों को दिखाना चाहते हैं कि किसके अंगूठे काटे गए हैं. इसलिए हम जाति जनगणना करेंगे और भारत में एक नए तरह का विकास होगा.”