भागलपुर- भागलपुर में शनिवार को उस समय अजीबोगरीब हालात पैदा हो गये जब ध्वस्त तटबंध का निरीक्षण करने पहुंचे चीफ इंजीनियर गंगा की तेज धारा में बहने लगे। हालांकि मौके पर मौजूद NDRF की टीम ने तत्काल मोर्चा संभाला और उन्हें सुरक्षित बचा लिया।
जानकारी अनुसार, गंगा में उफान के कारण नवगछिया के गोपालपुर बिंदटोली के पास तटबंध ध्वस्त हो गया है. इसको लेकर फ्लड फाइटिंग डिवीजन कटिहार के चीफ इंजीनियप अनवर जमील लगातार कैम्प कर रहे हैं.
शनिवार को चीफ इंजीनियर तटबंध का निरीक्षण करने के लिए जा रहे थे कि गंगा में गिर पड़े और डूबने लगे. उन्हें डूबता देख मौके पर मौजूद SDRF की टीम एक्शन में आ गयी. चार से पांच स्पीड बोट पर सवार NDRF के जवान तत्काल उनके पास पहुंच गये. जवानों ने रस्सी फेंकी और उसके सहारे उन्हें सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया. चीफ इंजीनियर अनवर जमील ने इसके लिए NDRF की टीम को बधाई दी है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)