डेस्क- कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने पीएम मोदी पर फिर हमला बोला है. राहुल गांधी ने कहा कि मैं संसद में बैठता हूं, मैं पीएम मोदी को देखता हूं. मैं आपको बता सकता हूं कि आपने पीएम मोदी का विश्वास खत्म कर दिया है. राहुल ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें इतना मानसिक तनाव दिया है कि उनका मनोविज्ञान ही चरमरा गया है.
दरअसल, जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जम्मू कश्मीर दौरे पर आए हैं. जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ये बातें कही.
राहुल गांधी ने श्रीनगर में कहा कि कांग्रेस और आरएसएस के बीच विचारधारा की लड़ाई है. उन्होंने कहा कि हम आपके लिए राज्य का दर्जा चाहते हैं. हम चाहते हैं कि आप अपने राज्य को उसी तरह चलाएं जैसे आप चाहते हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
यही वह संदेश है जिसके लिए हम आए हैं. राहुल गांधी ने अपने दौरे में आश्वासन दिया है कि जम्मू-कश्मीर के लिए राज्य के दर्जा को बहाल करना कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन की प्राथमिकता है. कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू की एक संस्कृति है, एक इतिहास है. यह मां वैष्णो देवी की भूमि है.
उन्होंने कहा कि यहां की जीवनशैली और सोचने की शैली अलग है. हर राज्य की एक अलग शैली होती है. हम चाहते हैं कि इन सभी संस्कृतियों, इतिहास और भाषाओं को संरक्षित किया जाए. हम आपकी आवाज चाहते हैं आपकी सरकार की बीजेपी की सोच अलग है. बीजेपी पर हमला करते हुए राहुल ने कहा कि वे रिमोट कंट्रोल के जरिए पूरे देश को नागपुर से चलाना चाहते हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)