रांची- इस वक्त झारखण्ड की राजनीति गरमाई हुई है और यहां केंद्र में हैं चम्पई सोरेन. खबर है कि वो पांच विधायकों के साथ बीजेपी के संपर्क में हैं. बताया जा रहा है कि जो विधायक चम्पई सोरेन के साथ हैं उनमें दशरथ गागराई, रामदास सोरेन, चमरा लिंडा, लोबिन हेंब्रम और समीर मोहंती शामिल है.
झारखण्ड सरकार में मंत्री और पूर्व सीएम चंपाई सोरेन पहले कोलकाता गए फिर दिल्ली पहुंचे. मीडिया रिपोर्ट की माने तो कोलकाता में चंपाई सोरेन ने शुभेंदु अधिकारी के साथ मुलाकात की है और अब उनके दिल्ली में रुकने का भी कार्यक्रम बताया जा रहा है.
दिल्ली में मीडिया के सवालों का जबाव देते हुए चंपाई सोरेन ने कहा कि वो निजी काम से दिल्ली आये हैं. दिल्ली में उनकी बेटी रहती है, उससे ही मिलने आये हैं. कोलकाता में सुबेंदू अधिकारी से मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसी से उनकी मुलाकात नहीं हुई है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इधर, चंपाई सोरेन के एक्स अकाउंट से झामुमो हट गया है. उनके बायो में झारखंड मुक्ति मोर्चा का जिक्र नहीं है. चंपाई सोरेन के नाम के साथ सिर्फ झारखंड का पूर्व मुख्यमंत्री लिखा हुआ ही है.
बता दें कि चंपाई सोरेन झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के काफी करीबी और भरोसेमंद भी हैं. सीएम हेमंत सोरेन भी चंपाई को अभिभावक के रूप में काफी सम्मान देते हैं. यही वजह है कि जब जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन को जेल जाना पड़ा तो उन्होंने झारखंड की कमान चंपाई सोरेन को सौंपी थी. बहरहाल चम्पई सोरेन बीजेपी का दामन थामेंगे या झामुमो में रहेंगे ये देखने वाली बात होगी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)