पटना- बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. तेजस्वी ने कहा, बीजेपी को रोकने के लिए हमने हाथ मिलाया लेकिन चाचा ने दोबारा धोखा दे दिया. उन्होंने बिहार के वोटरों को ठगा है.
तेजस्वी ने भाजपा और आरएसएस सहित उसके सहयोगी संगठनों को सरकार में जगह देने के लिए नीतीश कुमार को दोषी ठहराया. तेजस्वी ने दावा किया कि राज्य में पंद्रह साल के आरजेडी शासन में भाजपा और आरएसएस का आकार छोटा हो गया था.
लेकिन बिहार में नीतीश के सत्ता में आने के बाद ये संगठन फले-फूले हैं. तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा, हमारे ‘चाचा’ और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वोटरों को धोखा दिया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
तेजस्वी ने राज्य में नौकरी भर्तियों के प्रति उदासीनता के लिए नीतीश पर हमला बोला और कहा, ‘जब मैंने भर्ती अभियान का प्रस्ताव रखा तो उन्होंने सवाल किया कि भर्ती अभियान का पैसा कहां से आएगा, नीतीश ने पहले कहा था कि इसके लिए पैसा क्या उनके पिता देंगे लेकिन जब राज्य में महागठबंधन सत्ता में थी तो उन्हें ज्वाइनिंग लेटर बांटना पड़ा.