रांची- डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर मेदिनीनगर रेलवे स्टेशन किए जाने के प्रस्ताव पर सीएम हेमंत सोरेन ने अपनी सहमति दे दी है. सीएम की सहमति मिलने से पलामू के लोगों में खुशी की लहर है. अब इसे आगे की कार्रवाई के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा जाएगा.
बता दें कि झारखंड के पलामू जिले में डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन है. लंबे समय से इस रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग की जा रही है. शहर का नाम डाल्टनगंज से बदलकर मेदिनीनगर पहले ही कर दिया गया है, लेकिन रेलवे स्टेशन का नाम नहीं बदला गया था.
पलामू के लोगों की ये पुरानी मांग थी. आखिरकार सीएम हेमंत सोरेन ने पलामूवासियों की सुध ली और डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर मेदिनीनगर रेलवे स्टेशन किए जाने के प्रस्ताव पर सैद्धांतिक सहमति दे दी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)