डेस्क- राहुल गांधी ने केरल के वायनाड जिले में भूस्खलन की घटना को भयावह त्रासदी करार दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसी तबाही केरल में अबतक नहीं देखी गई है. राहुल गांधी ने कहा कि वह इस मामले को दिल्ली में और केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के समक्ष भी उठाएंगे. राहुल गांधी ने कहा कि चूंकि यह एक अलग तरह की त्रासदी है और इससे अलग तरीके से निपटा जाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि फिलहाल ध्यान शव एवं संभावित जीवित बचे लोगों को ढूंढने और यह सुनिश्चित करने पर है कि विस्थापित लोग शिविरों में बेहतर स्थिति में रहें और उनका पुनर्वास हो. राहुल गांधी ने कहा कि पुनर्वास बहुत महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि इस आपदा में जीवित बचे बहुत से लोगों ने उनसे कहा है कि वे भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में वापस नहीं जाना चाहते.
उन्होंने कहा कि इसलिए मुझे लगता है कि यह महत्वपूर्ण है कि उनका पुनर्वास किसी सुरक्षित क्षेत्र में किया जाए और उन्हें वापस जाने के लिए मजबूर न किया जाए. ये वे मुद्दे हैं जिन्हें हमने पहले ही केरल सरकार के समक्ष उठाया है. उन्होंने यह वादा भी किया कि कांग्रेस पार्टी वायनाड में 100 से अधिक मकान बनाएगी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बता दें कि केरल के वायनाड में तबाह हुए गांवों से मलबा हटाने का काम अब भी जारी है। सेना की ओर से एक पुल बना देने से बचाव और राहत में तेजी आई है। वायनाड की घटना में मौत का आंकड़ा 300 पार कर चुका है। शव मिलने का सिलसिला जारी है। 300 से ज्यादा लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। 180 लोगों का इलाज चल रहा है। 90 शिविरों में 9000 से ज्यादा लोगों को जरूरी सामग्री दी जा रही है।