मोतिहारी- मोतिहारी में झगड़ा सुलझाने पहुंची पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया. लोगों एसआई की वर्दी फाड़ दी और गाली गलौज करने लगे. मामला रघुनाथपुर थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है.
जानकारी के अनुसार इलाके में दो गुट मे आपस में भिड़ गये. जब पुलिस झगड़ा सुलझाने पहुंची तो आरोपियों ने उनपर भी हमला कर दिया. इस दौरान आरोपियों ने रघुनाथपुर एसआई का वर्दी तक फाड़ दी. हमला की सूचना मिलते ही थाना में मौजूद थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और एसआई को वहां से सुरक्षित थाना पर लेकर आए.
बताया जा रहा है कि बुधवार रात कलदेव मांझी और मुन्ना मांझी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था. जिसकी जानकारी पुलिस को मिली. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामला को शांत कराने का प्रयास करने लगी. इसी बीच कलदेव मांझी समेत अन्य लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया. लोगों ने एसआई मनोज सिंह का वर्दी फाड़ दी मौके से पुलिस ने कलदेव मांझी और महेंद्र मांझी को हिरासत में ले लिया और उनको थाना पर लाई है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)