पटना- केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने CM नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार मेरी राजनीति खत्म करना चाहते थे, लेकिन नरेंद्र मोदी ने बहुत कुछ दे दिया. मांझी बोले-अभी भी लोग जल रहे हैं कि एकमात्र एमपी होने के बावजूद जीतन राम मांझी को केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री बना दिया गया. लेकिन उनके जलने से कुछ नहीं होने वाला है.
दरअसल, पटना में आज हम पार्टी ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का अभिनंदन समारोह आयोजित किया था. हम पार्टी की ओर से पटना में आयोजित अभिनंदन समारोह में जीतन राम मांझी ने कहा कि वे नीतीश कुमार के गठबंधन में शामिल थे. लेकिन नीतीश कुमार ने बुलाकर कहा था कि पार्टी का जेडीयू में विलय कर दीजिये. लेकिन मैंने पार्टी का विलय नहीं किया.
जीतन राम मांझी बोले-मैं नीतीश कुमार के गठबंधन से बाहर हो गया और एनडीए में शामिल हो गया. उसका नतीजा देखिये-आज मैं केंद्र में मंत्री बन गया. संतोष सुमन को 6 साल के लिए विधान पार्षद बना दिया गया है. पहले संतोष सिर्फ एक विभाग के मंत्री हुआ करते थे लेकिन अब तीन विभाग को चला रहे हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
जीतन राम मांझी ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुक्रगुजार हैं. उन्होंने मुझे बहुत कुछ दे दिया है. केंद्रीय मंत्रिमंडल में जब मुझे लघु एवं सुक्ष्म उद्योग का मंत्रालय मिला तो लगा कि यहां कोई काम नहीं है. लेकिन प्रधानमंत्री ने बताया कि ये उनके सपनों का मंत्रालय है. इस मंत्रालय में सही काम करके लाखों युवाओं को रोजगार दिया जा सकता है.
जीतन राम मांझी ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को बताया कि केंद्र सरकार ने उन्हें नीति आयोग का सदस्य बनाया है. अब वे पूरे देश के लिए नीति बनायेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने उन्हें राजनीतिक मामलों की कैबिनेट कमेटी का सदस्य बनाया है. ये सबसे पावरफुल कैबिनेट कमेटी होती है. मांझी ने कहा कि वे इतना विश्वास जताने के लिए प्रधानमंत्री के शुक्रगुजार हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)