रांची- आंदोलनकारी सहायक पुलिसकर्मियों और सरकार के बीच आज वार्ता हुई जो विफल हो गई. जिसके बाद आंदोलनकारी बैरिकेटिंग तोड़ CM आवास की ओर घेराव करने के लिए बढ़ गए.
इस दौरान सहायक पुलिसकर्मियों ने वहां मौजूद गाड़ियों में तोड़फोड़ की। सहायक पुलिसकर्मियों ने पत्थरबाजी भी की. इतना ही नहीं सहायक पुलिसकर्मियों ने जैप के जवानों का डंडा छीनकर उन्हें ही भगाने की कोशिश करने लगे. सहायक पुलिसकर्मियों ने वज्र वाहन में भी तोड़ फोड़ किया. आंदोलन उग्र होता देख पुलिस ने सहायक पुलिसकर्मियों पर लाठीचार्ज किया, जिसमें करीब 12 लोग घायल हो गए.
लाठीचार्ज और भगदड़ में कई सहायक पुलिसकर्मी और पुलिस वाले घायल भी हुए हैं. सैकड़ों की संख्या में सहायक पुलिसकर्मियों के सड़क पर उतर जाने की वजह से राजधानी रांची में जाम लग गया. स्कूल बसें जाम में फंस गई जिससे बच्चों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ा। लाठीचार्ज के बाद भी सहायक पुलिसकर्मी रोड पर ही बैठ गए हैं और नारेबाजी करने लगे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
सहायक पुलिसकर्मियों ने करीब डेढ़ घंटे तक सीएम आवास के बाहर उग्र आंदोलन किया. इसके बाद सभी सहायक पुलिसकर्मी वापस मोरहाबादी धरना स्थल पर लौट गये. खबर आ रही है कि सहायक पुलिसकर्मियों की सरकार के साथ एक बार फिर वार्ता होगी.