अररिया- बिहार के अररिया में बड़ा हादसा हो गया है. जहां ताजिया के हाई टेंशन बिजली के तार के संपर्क में आने से जुलूस में शामिल दो दर्जन से अधिक लोग झुलस गए हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई है। इसमें से कुछ की हालत गंभीर बतायी जा रही है. ये मामला पलासी प्रखंड के पिपरा बाजार का है.
जानकारी के अनुसार, ताजिया के साथ जुलूस खेत से होकर लोगों के दरवाजे दरवाजे पर जा रही थी. इसी क्रम में यह हादसा हुआ। जिसकी वजह से लोग करंट में आकर झुलस गए. आनन-फानन में ग्रामीणों ने घायलों को पलासी अस्पताल ले जाया गया. जहां कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल 8 लोगों को प्राथमिक उपाचर के बाद बेहतर इलाज के लिए अररिया स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मौके पर प्रशासन पहुँच चूका है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)