पटना- नगर निगम के पूर्व पार्षद के रिश्तेदार के घर डकैती की घटना हुई है. बदमाशों ने परिवार के लोगों को बंधक बनाकर लूटपाट की और विरोध करने पर जमकर पिटाई भी की. बदमाशों की पिटाई से घर के तीन सदस्य घायल हुए हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई. मामला बाईपास थाना क्षेत्र का है.
बताया जा रहा है कि पटना के बाईपास थाना क्षेत्र के मरचा मर्ची रोड के सोनम गैस एजेंसी के पास शनिवार की रात्रि पटना नगर निगम के पूर्व पार्षद धर्मेंद्र मुन्ना के भाई चंद्र मोहन सिन्हा के घर में घुसकर बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया . इस दौरान पूरे परिवार को बंधक बनाकर जमकर पिटाई की है.
पूर्व पार्षद धर्मेंद्र मुन्ना के भाई चंद्र मोहन सिन्हा ने बताया कि 8 से 10 की संख्या में बदमाश घर में हथियार के बल पर घुसे थे. लोहे के रॉड और ईंट से परिवार को बंधक बनाकर पिटाई की. बदमाशों के पास तीन हथियार भी थे. जेवरात की लूट हुई है. परिवार के लोगों ने जान बचाने के लिए हल्ला किया. इसके बाद पड़ोसी भोलाराम बदमाशों से भिड़ गए. जिसके बाद बदमाश भागने को मजबूर हो गए.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बदमाशों की पिटाई में चंद्र मोहन सिन्हा की पत्नी निधि श्रीवास्तव, बेटे गौरव सिन्हा और बहू निधि कुमारी घायल हुई हैं. जिसके बाद सभी बदमाश भागने पर मजबूर हो गए. पीड़ित ने बाईपास थाने की पुलिस को अज्ञात बदमाशों के खिलाफ आवेदन दिया है.