पटना- पूर्णिया लोकसभा का बहुचर्चित सीट रूपौली उपचुनाव का परिणाम सामने आ चुका है. रूपौली में निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने जीत दर्ज की है. वहीं महागठबंधन समर्थित राजद की उम्मीदवार बीमा भारती की करारी हार हुई और तीसरे नंबर पर उन्हें संतोष करना पड़ा.
शंकर सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एनडीए समर्थित जदयू के उम्मीदवार कलाधर मंडल को सीधी टक्कर में मात दी. शंकर सिंह ने कलाधर मंडल को 8211 वोटों से हराया।
गौरतलब है कि रूपौली से चार बार चुनाव जीत चुकीं पूर्व विधायक बीमा भारती ने जदयू का साथ छोड़कर राजद का दामन थाम लिया था. पिछले विधानसभा चुनाव 2020 में इस सीट से जदयू की टिकट पर बीमा भारती ने ही जीत दर्ज की थी. पार्टी बदलने के बाद उन्होंने विधायकी से इस्तीफा दिया था जिससे यह सीट खाली हुई थी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बीमा भारती को राजद ने पूर्णिया लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का टिकट थमाया. लेकिन बीमा भारती की इस चुनाव में करारी हार हो गयी थी. पूर्णिया सीट से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव सांसद बने और जदयू उम्मीदवार सह पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा दूसरे नंबर पर रहे. बीमा भारती तीसरे नंबर पर रही थीं.
वहीं रूपौली उपचुनाव की बारी आयी तो राजद ने बीमा भारती पर ही दांव खेला था. लेकिन यह दांव राजद का उल्टा पड़ गया. रूपौली की जनता ने बीमा भारती को तीसरे नंबर पर पहुंचाया और जदयू व निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह के बीच ही शुरू से टक्कर चलती रही.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)