पटना- सीएम नीतीश की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक हुई. जिसमें 48 एजेंडों पर मुहर लगी है. इन फैसलों में कई अहम विभागों और योजनाओं को मंजूरी दी गई है. बैठक में बिहार के प्रमुख शहरों पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, दरभंगा और पूर्णिया में पीएम ई-बस सेवा शुरू किए जाने की योजना की स्वीकृति दी गई है.
नीतीश कैबिनेट बैठक में कुल 1032 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है. इसमें छठे केन्द्रीय वेतनमान महंगाई भत्ता 9 प्रतिशत बढ़ा है. 230 की जगह 239 प्रतिशत महंगाई भत्ता स्वीकृत किया गया है. पंचम केंद्रीय वेतनमान में वेतन प्राप्त कर रहे राज्य सरकार के सरकारी सेवकों, पेंशन भोगियों, पारिवारिक पेंशन भोगियों को 1 जनवरी 2024 के प्रभाव से 427 फीसदी के स्थान पर 443 परसेंट महंगाई भत्ता की स्वीकृति दी गई.
नगर विकास विभाग में 163 नए पदों पर भर्ती को मंजूरी दी गई है. राज्यपाल सचिवालय के लिए आवश्यक धनराशि को मंजूरी दी गई है. राज्य में नए आईटीआई की स्थापना और 124 पदों की बहाली को भी मंजूरी दी गई है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इसके साथ ही सिवरेज में काम करने वालों के लिए भी नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अगर काम करने के दौरान मौत होती है तो 30 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा. यही नहीं वितलांग होने पर भी सरकार ने मुआवजे देने का फैसला किया है.