डेस्क- राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने NEET पेपर लीक मामले पर संसद में उनसे बहस का समय मांगा है. राहुल गांधी ने कहा, “हमारा उद्देश्य 24 लाख NEET के कैंडिडेट्स के हित में बात करना है, जो जवाब के हकदार हैं.” संसद में प्रधानमंत्री के भाषण से पहले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने पीएम से कहा, “मेरा मानना है कि यह उचित होगा कि आप इस बहस का नेतृत्व करें.”
नेता राहुल गांधी ने अपने एक्स पोस्ट में चिट्ठी शेयर करते हुए कहा, “मैं कल (बुधवार को) संसद में NEET पर बहस का अनुरोध करने के लिए लिख रहा हूं. राहुल ने अपनी चिट्ठी में कहा, “जैसा कि आप जानते हैं, इस मुद्दे पर बहस के लिए विपक्ष के अनुरोध को 28 जून को संसद के दोनों सदनों में अस्वीकार कर दिया गया था. कल विपक्ष ने इस मुद्दे पर फिर से चर्चा के लिए अनुरोध किया था.”
राहुल गांधी ने कहा, “लोकसभा के अध्यक्ष ने विपक्ष को आश्वासन दिया था कि वे इस मामले पर सरकार से चर्चा करेंगे. हमें (NEET के लिए) आगे रास्ता खोजना होगा. हमें 24 लाख कैंडिडेट्स के कल्याण के बारे में चर्चा करनी होगी. लाखों लोग अपने बच्चे को पढ़ाने-लिखाने के लिए व्यक्तिगत बलिदान देते हैं. कई लोगों के लिए पेपर लीक जीवन भर के सपने के साथ विश्वासघात है.”
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
राहुल गांधी ने कहा, “हमारे स्टूडेंट्स जवाब के हकदार हैं. संसद में बहस उनके विश्वास को दोबारा विश्वास पैदा करने की तरफ पहला कदम होगा. मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकार से अनुरोध है कि कल सदन में बहस का समय दिया जाएगा.” राहुल गांधी ने कहा, “मेरा मानना है कि स्टूडेंट्स के हित में अगर आप इस बहस का नेतृत्व करें तो यह उचित होगा.