बेगूसराय- बिहार के बेगूसराय में एक वार्ड सदस्य ने व्यवस्था से तंग आकर आत्मदाह की कोशिश की है. वार्ड सदस्य ने एसडीओ ऑफिस के सामने आत्मदाह का प्रयास किया. हालांकि पुलिस ने उसके इरादे को नाकाम कर दिया.
वार्ड सदस्य विनोद कुमार ने बताया कि गांव में 16 कट्ठा गैरमजरूआ आम (सार्वजनिक) जमीन पर दबंग अपना कब्जा जमाए बैठे हैं. इसको लेकर यहां पर कई घरों के लोगों का रास्ता नहीं बन पा रहा है.
जनहित में मात्र तीन कट्ठा जमीन की मांग की जा रही है, जिस पर रास्ता बनाया जा सके. लेकिन दबंगों ने वह भी खाली करने से मना कर दिया. सीओ ने रिपिटीशन करवा दिया और 10 दिन में खाली करवाने की बात कही, लेकिन सीओ का तबादला हो गया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
विनोद कुमार का कहना है कि मैं कानून व्यवस्था से थक चुका हूं और तंग आकर आत्मदाह की कोशिश की है. इस मामले में पुलिस पीड़ित को नगर थाना लेकर चली गई. पूरा मामला बलिया थाना क्षेत्र मनसेरपुर वार्ड नंबर तीन का है.
स्थानीय वार्ड सदस्य विनोद कुमार ने कहा कि बार बार आवेदन देने के बावजूद भी अब तक सुनवाई नहीं हुई. इस मामले में दबंग मुझे जान मारने की धमकी भी दे चुके हैं. ऐसे में थक हार कर मैंने आत्महत्या करने का निर्णय लिया है.