बिहार- पूर्णिया के एक फर्नीचर व्यवसायी ने सांसद पप्पू यादव और उनके सहयोगी अमित यादव पर रंगदारी मागने का आरोप लगाया है. पुलिस को दिए गये बयान में व्यवसायी ने आरोप लगाया है कि “चुनाव के समय से ही उनसे लगातार रंगदारी की मांग की जा रही है.
चुनाव जीतने के बाद तो पप्पू यादव और अमित यादव ने तो यहां तक कहा कि अगर एक करोड़ रुपये नहीं दोगे तो पूर्णिया छोड़ना पड़ेगा. पुलिस ने पप्पू यादव के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है और पूर्णिया के एसपी ने टीम का गठन कर पूरे मामले की जांच के आदेश दिए है.
अब इस मामले पर पप्पू यादव ने बयान दिया है. पप्पू यादव ने रंगदारी मांगने के आरोप के पीछ गहरी साजिश का आरोप लगाया है. पप्पू यादव ने आरोप लगानेवाले फर्नीचर व्यवसायी को विवादित व्यक्ति बतलाते हुए उसके खिलाफ मानहानि का केस करने की चेतावनी भी दी है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
पप्पू यादव ने कहा कि “जिस शख्स ने मेरे खिलाफ रंगदारी मांगने का केस दर्ज करवाया है वो बहुत बड़ा झूठा है और उसने कई लोगों से रुपये ले रखे हैं. जब लोग रुपये मांगते हैं शराब में नशे में गाली गलोज करता है. वह पहले से ही विवादास्पद व्यक्ति रहा है और कई लोगों के खिलाफ झूठा केस दर्ज करवा चुका है.”
इस मामले में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए पप्पू यादव ने इस मामले की जांच जज से कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि शख्स के खिलाफ जल्द ही मानहानि का केस भी करूंगा.