बिहार- पूर्णिया के नवनिर्वाचित सांसद पप्पू यादव के खिलाफ पूर्णिया के मुफस्सिल थाना में केस दर्ज कराया गया है। उनके ऊपर फर्नीचर कारोबारी से रंगदारी मांगने का आरोप है। इसके साथ ही पप्पू यादव के करीबी अमित यादव के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया गया है.
फर्नीचर कारोबारी ने पप्पू यादव और अमित यादव पर आरोप लगाया है कि दोनों ने पिछले साल दुर्गापूजा के दौरान रंगदारी की मांग की थी। इसके बाद लोकसभा चुनाव के दौरान पांच अप्रैल को फोन पर फिर से रंगदारी की मांग की गई।
कारोबारी ने पप्पू यादव के करीबी अमित यादव पर एक करोड़ रंगदारी नहीं देने पर पूर्णिया छोड़कर जाने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)