रांची- गांडेय विधानसभा उपचुनाव में शानदार जीत दर्ज करने वाली कल्पना सोरेन आज विधायक पद की शपथ ली. विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने कल्पना को विधानसभा में अपने कक्ष में शपथ दिलाई. इस दौरान कल्पना सोरेन के साथ मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और मंत्री सत्यानंद भोक्ता मौजूद रहे.
लोकसभा चुनाव के साथ हुए गांडेय विधानसभा उपचुनाव में कल्पना सोरेन ने इंडिया गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में झामुमो के टिकट पर चुनाव लड़ा था. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी दिलीप वर्मा को मात दी थी. कल्पना ने दिलीप वर्मा को 27 हजार से अधिक वोटों से हराया था.
कल्पना सोरेन अपने पति हेमंत सोरेन के सपने को साकार करने में लगी हैं. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के 31 जनवरी को ईडी केस में जेल जाने के बाद से सक्रिय राजनीति में एंट्री लेने वाली कल्पना सोरेन इन दिनों झारखंड की राजनीति में सर्वाधिक चर्चित हस्ती हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
राजनीति में इंट्री लेने के बाद जिस तरह से लोकसभा और गांडेय विधानसभा चुनाव में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है, उससे झारखंड की राजनीति में कई तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं. बता दें कि हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद कल्पना सोरेन ने लोकसभा चुनाव की जिम्मा संभाला. कल्पना के नेतृत्व में झामुमो ने झारखंड में तीन सीटें जीती हैं.