रांची- नरेंद्र मोदी आज शाम साढ़े सात बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. मोदी के साथ कई मंत्रियों का भी शपथ होगा. इस बीच झारखंड से भी बड़ी आ रही है कि कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी और रांची से सांसद संजय सेठ को मोदी कैबिनेट में जगह मिलना तय हो गया है. जानकारी के अनुसार वे दोनों पीएम आवास पहुंच चुके हैं.
बता दें कि अन्नपूर्णा देवी और संजय सेठ को लेकर चुनाव परिणाम के बाद से ही ये कयास लगाये जा रहे थे कि दोनों को प्रधानमंत्री मोदी की कैबिनेट में जगह मिल सकती है. अन्नपूर्णा देवी की बात करें तो वह लगातार दूसरी बार कोडरमा से चुनाव जीती है.
जबकि संजय सेठ भी रांची से लगातार दूसरी बार सांसद बने. 2024 लोकसभा के चुनाव में जहां अन्नपूर्णा देवी ने बगोदर के विधायक विनोद सिंह को हराया तो वहीं संजय सेठ ने कांग्रेस की यशस्विनी को हराया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)