यूपी- उत्तर प्रदेश की अयोध्या सीट पर बीजेपी की हार के बाद आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी अयोध्या में हार गई, इसलिए मोदी जी की ट्रोल आर्मी यहां के लोगों को गालियां दे रही है. उन्होंने कहा कि ये बीजेपी का असली चरित्र है.
पत्रकारों से बात करते हुए संजय सिंह ने कहा कि इसमें पूरी बीजेपी शामिल हैं इससे साबित होता है कि ये हिन्दुओं के भी सगे नहीं है. अगर आप लोकतंत्र में इनके खिलाफ वोट देंगे तो ये आपको गालियां देंगे. ये इनका चरित्र है. उन्होंने कहा कि अयोध्या ही नहीं काशी में भी पीएम मोदी डेढ़ वोटों से ही जीत पाए. तीन घंटे तक पीछे चल रहे थे.
उन्होंने कहा, अयोध्या के लिए आपने गाना बनाया कि जो राम को लाए हैं हम उनके लाएंगे. प्रभु श्रीराम हमारी आस्था के प्रतीक है आप उनका अपमान कर रहे हैं. तो प्रभु राम ने उन्हें उंगली पकड़ कर विदा कर दिया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
सिर्फ अयोध्या से ही नहीं बल्कि सीतापुर, चित्रकूट, सुल्तानपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़ से भी विदा कर दिया. वो तो भोले शंकर जी दयालु हैं उन्होंने काशी में आपको सबक देकर छोड़ दिया. फर्रुखाबाद, बांसगांव और फूलपुर सीट पर तो इन्होंने गड़बड़ी करके खेला किया गया.