डेस्क- बॉलीवुड एक्ट्रेस और ‘मंडी’ की सांसद कंगना रनौत को गुरुवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF की एक महिला जवान ने थप्पड़ मारा. महिला जवान कंगना के एक बयान से नाराज बताई जा रही है. थप्पड़ कांड के बाद कंगना ने एक वीडियो पोस्ट किया और घटना की जानकारी दी. महिला को सस्पेंड कर दिया गया है.
सोशल मीडिया पर कंगना के साथ हुई घटना की लोगों ने निंदा की है. फैंस एक्ट्रेस के सपोर्ट में उतरे हैं. लेकिन अभी तक फिल्म इंडस्ट्री से किसी का रिएक्शन इस मामले में नहीं आया है. इससे कंगना बेहद आहत हैं. उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट लिख इंडस्ट्री के लोगों को कॉल आउट किया है.
कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर थप्पड़ कांड पर फिल्म इंडस्ट्री की चुप्पी पर सवाल उठाया. एक्ट्रेस ने कहा, “सभी की निगाहें राफा गैंग पर हैं, यह आपके या आपके बच्चों के साथ भी हो सकता है…जब आप किसी पर हमले का जश्न मनाते हैं, तो उस दिन के लिए तैयार रहें, जब यह आपके पास भी वापस आएगा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
कंगना ने आगे लिखा- ‘ऑल आइज ऑन राफा’ गैंग ये आपके और आपके बच्चों के साथ भी हो सकता है. जब आप किसी पर आतंकी हमले को सेलिब्रेट करते हैं. उस दिन के लिए तैयार हो जाओ जब ये सब आपके साथ होगा. हालांकि बाद में कंगना ने पोस्ट डिलीट कर दिया.