पटना- नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेगे। 9 जून को वो शपथ ले सकते हैं. इस बार बीजेपी को बहुमत नहीं मिला है लिहाजा वो अपने सहयोगियों के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं. इस बीच खबर है कि अलायंस पार्टी कई तरह की डिमांड रख रहे हैं.
इस बीच खबर है कि चिराग ने कैबिनेट में पदों की मांग की है। हालांकि चिराग ने इसे साफ तौर पर खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि मेरा एकमात्र उद्देश्य था कि नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाया जाए. मैंने कभी भी अपने लिए कुछ भी नहीं मांगा है. मैं ऐसी सभी बातों का खंडन करता हूं.
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. कल NDA के नेताओं की बैठक थी. प्रधानमंत्री मोदी की वजह से ही NDA को प्रचंड बहुमत मिली है. कल NDA के घटक दलों ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को स्वीकारा है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बता दें कि चिराग पासवान की पार्टी ने लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत स्ट्राइक रेट के साथ सभी 5 सीटों पर जीत हासिल की. उनके इस परफॉर्मेंस के बाद से मोदी भी उन्हें अपनी पाठशाला के टॉपर स्टूडेंट में से एक मानने लगे है. इस बीच उन्होंने एक बार फिर ये साबित कर दिया है कि वह मोदी के असली हनुमान है.