डेस्क- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने स्टॉक मार्केट क्रैश को लेकर नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर जमकर निशाना साधा. एक जून 2024 को लोकसभा चुनाव का एग्जिट पोल जारी होने के बाद 3 जून को स्टॉक मार्केट ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. वहीं 4 जून को नतीजे आने के बाद स्टॉक मार्केट धराशाही हो गया था. इसे लेकर राहुल गांधी ने बड़े आरोप लगाए हैं.
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गाँधी ने कहा कि हिंदुस्तान के स्टॉक मार्केट की हिस्ट्री का सबसे बड़ा स्कैम है. उन्होंने इस मामले में JPC की मांग की है. राहुल गाँधी ने कहा कि पहले गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आने वाले 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे, तो शेयर बाजार आसमान पर जाएगा.
इसके तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी आने की बात कहते हुए लोगों को शेयर खरीदने की सलाह दी और इसके तुरंत बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी इसी तरीके से शेयर बाजार में जोरदार उछाल की बात कही थी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव नतीजे से पहले शेयर बाजार में शानदार उछाल आया था, लेकिन चुनाव के रिजल्ट के दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट हुई. उन्होने कहा कि भारी गिरावट के कारण निवेशकों के 30 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ. ये पैसा 5 करोड़ रिटेल इन्वेस्टर्स का है. उन्होंने इस मामले में जाँच की मांग की है.