पटना- लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग जारी है. कई जगह लोग बड़े ही उत्साह के साथ लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं तो वहीं कई जगहों से वोटिंग बहिष्कार की भी खबरें आ रही हैं. पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के धनरुआ प्रखंड में भी लोगों ने वोट का बहिष्कार कर दिया है .
धनरुआ प्रखंड के बूथ नंबर 267 पर सन्नाटा देखा गया. यहां सतपरसा गांव के लोगों का मतदान केंद्र है लेकिन गांववाले नाराज हैं. उनका कहना है कि उनके गांव में बच्चों की पढ़ाई के लिए न तो स्कूल है और न आवाजाही के लिए रोड और न ही पुल है, इसलिए इस बार पूरे गांव के लोगों ने वोटिंग बहिष्कार का फैसला लिया है.
यहां के लोगों का साफ कहना है कि “आजादी के सात दशक बीत जाने के बाद भी इस गांव में अभी तक शिक्षा और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं है. ऐसे में आखिर हमारे वोट देने और न देने का कोई मतलब नहीं है. इसलिए इस बार वोट नहीं करने का निर्णय किया गया है.”
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
वोट बहिष्कार की खबर के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है और लोगों से बातचीत की. लोगों से वोट देने की अपील की. लेकिन प्रशासन के समझाने के बावजूद लोग नहीं माने और वोट बहिष्कार किया.