आरा- दस साल से आरा के सांसद रहे राजकुमार सिंह उर्फ आरके सिंह के खिलाफ आरा के लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया है। लोग अपने सासंद से काफी नाराज हैं। उनका कहना है कि रोड नहीं तो वोट नहीं देंगे। गुस्साए लोगों ने जगह-जगह गुमशुदा सांसद लिखा पोस्टर भी लगाया है और अपना विरोध जता रहे हैं।
ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का जगह-जगह पोस्टर लगाया है। लोगों का कहना था कि चौक से डिप्टी साहब के हाता तक जाने के लिए वर्षो पहले पक्की सड़क बनी हुई थी जो दो दशक पहले ही पूरी तरह टूटकर बर्बाद हो गई है।
बरसात के दिनों में सड़क पर कीचड़ जम जाने से लोगों को चलने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों से जर्जर सड़क को लेकर शिकायत की गई परंतु किसी ने हमारी सुध नहीं ली।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
वहीं कोइलवर के लोगों ने बताया की कोइलवर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए कोई सुविधा नहीं है। जैसे रेलवे स्टेशन पर यात्री शेड ना होने से यात्रियों को गर्मियों में चिलचिलाती धूप में खड़े होकर ट्रेन का इंतजार करना पड़ता है।
महिलाओं के लिए शौचालय ना होने से उन्हें काफी समस्या होती हैं, यही नहीं पहले चार चार एक्सप्रेस ट्रेन रुकती थी अब एक भी एक्सप्रेस ट्रेन नहीं रुकती है। एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने के लिए या तो लोगों को आरा जाना पड़ता है या फिर बिहटा स्टेशन जाना पड़ता है।
एक बार फिर से चुनाव के समय नेताजी लोग हमारे गांव में वोट मांगने आ रहे हैं लेकिन इस बार हम लोगों ने मन बना लिया है कि अगर इस बार हमारी सड़क बनाने की बात एनडीए प्रत्याशी आरके सिंह नहीं सुनते हैं तो हमलोग वोट नहीं देंगे। लोगों ने पोस्टर के माध्यम से आरके सिंह को गुमशुदा सांसद घोषित कर दिया है और लगातार विरोध कर रहे हैं।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)