रांची- पांच दिनों की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद ED ने टेंडर घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी मंत्री आलमगीर आलम को आज कोर्ट में पेश किया. ED ने आलमगीर को तीसरी बार रिमांड पर लेकर पूछताछ की अनुमति कोर्ट से मांगी जिसे मंजूर करते हुए कोर्ट ने उन्हें फिर से 3 दिन की ईडी के रिमांड पर भेज दिया है.
लगभग आधे घंटे तक हुई सुनवाई के दौरान ईडी ने अतिरिक्त तीन दिन के रिमांड की मांग की. जिस पर मंत्री आलमगीर आलम की तरफ से पक्ष रख रहे उनके वकील ने ईडी के आग्रह को खारिज करने की अपील की. हालांकि कोर्ट ने इसे नहीं माना पर मंत्री को तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया.
बता दें कि आलमगीर आलम से अब तक ईडी ने 11 दिन तक पूछताछ की है. नियमानुसार 14 दिन तक उन्हें रिमांड पर रखा जा सकता है. इसी ग्राउंड पर उन्होंने अतिरिक्त 3 दिन के रिमांड की और मांग की. पूछताछ के लिए ईडी की टीम मंत्री आलमगीर आलम को सीधे ईडी कार्यालय लेकर गई, जहां 3 दिन की रिमांड के दौरान उनसे और भी पूछताछ की जाएगी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)