बिहार- बगहा में वाल्मीकिनगर विधानसभा अंतर्गत बेलाहआ मदनपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलहवा मदनपुर स्थित बूथ पर लोगों ने पुलिस पर एक युवक की पिटाई का आरोप लगाते हुए मतदान का बहिष्कार कर दिया। इस हंगामे के बाद वोटिंग करीब दो घंटे तक बाधित रही.
इसकी सूचना मिलते ही ,जोनल पदाधिकारी अंबुज कुमार, सीओ निखिल समेत अन्य अधिकारी इन मतदान बूथों पर पहुंचे. अधिकारियों ने वस्तुस्थिति से अवगत होने के बाद नाराज मतदाताओं को काफी समझाया तब जाकर मतदान शुरू हुआ.
मिल रही जानकारी अनुसार, बेलहावा मदनपुर की एक महिला अपने पुत्र के साथ मतदान करने पहुंची थीं. जल्दीबाजी में वह पुत्र का मोबाइल लेकर मतदान बूथ कैंपस में पहुंच गई थी. महिला का पुत्र मोबाइल अपनी मां से लेने के लिए कैंपस में जा रहा था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इसी दौरान अर्धसैनिक बल व पुलिस कर्मियों ने उसे प्रांगण में जाते देखा तो पहले लाठी से वार कर दिया. अभी युवक कुछ बता पता कि तबतक उसे पुलिस कर्मी ने भी पीट दिया. जिससे नाराज ग्रामीणों मतदाताओं ने गोलबंद होकर मतदान का बहिष्कार कर दिया.