बिहार- लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के चुनाव प्रचार के लिए पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को बिहार बिहार पहुंचे हैं. यहां उन्होंने पाटलिपुत्र और कारकाट लोकसभा में जनसभा की. जिसके बाद पीएम बक्सर पहुंचे. यहां उन्होंने भाजपा उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी के समर्थन में जनसभा की. पीएम मोदी ने इस दौरान महागठबंधन और राजद पर जमकर निशाना साधा.
पीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव पर हमला किया. उन्होंने कहा कि आज जो छठे चरण का मतदान हो रहा है, इंडी गठबंधन के लोगों के गुब्बारे की हवा निकल चुकी है.
अब तक के हुए मतदान में जो चीजें नजर आ रही हैं. सारे शहजादों का शटर गिरने वाला है. बिहार के शहजादे अब आराम से जमानत-अमानत का काम देखेंगे. कांग्रेस के शहजादे ने भी छुट्टियों की तैयारी शुरू कर दी है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
यूपी के शहजादे को तो सदमा लग गया है. वो कह रहे थे कि बनारस में मोदी चुनाव हारने वाला है. यह भी कह रहे थे कि इंडी गठबंधन यूपी की सभी 40 सीटें जीतने वाला है. यह सुनकर उनक पार्टी के लोग भी हंस रहे थे. पता नहीं यह बार-बार साइकिल पंचर होने के सदमा है या कांग्रेस के शहजादे के संगत का असर है.
पीएम ने कहा कि ये पीएम बनाने का चुनाव है. आपने मोदी को दस साल के लिए प्रधानमंत्री बनाया. लेकिन इंडी गठबंधन में तय नहीं है कि पीएम कौन बनेगा. कांग्रेस देश को अपनी जागीर समझती है. उसे लगता है शहजादे ही इकलौते वारिस हैं.
लेकिन गठबंधन वाले कह रहे हैं कि पांच साल में पांच प्रधानमंत्री बनेंगे. लेकिन जरा सोचिए और बताइए कि क्या इतना बड़ा देश ऐसे चल सकता है. भ्रष्टाचार इनके संस्कारों में इतने गहरे तक बैठा है, ये देश को भी नोटों की गड्डी के रूप में देख रहे हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)