डेस्क- अभिनेता शाहरुख ख़ान की तबियत बिगड़ गई है. डीहाइड्रेशन के चलते उनको अहमदाबाद के अस्पताल में एडमिट कराया गया है. शाहरुख ख़ान को दोपहर 1 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कई बड़ी हस्तियां उनका हाल जानने अस्पताल पहुंची हैं.
शाहरुख ख़ान का हाल जानने के लिए लोगों का तांता लग गया है. इस बीच पत्नी गौरी ख़ान भी उनका हाल जानने अस्पताल पहुंची हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला भी पति जय मेहता के साथ किंग ख़ान से मिलने अस्पताल पहुंची हैं.
जानकारी अनुसार, मंगलवार को केकेआर-एसआरएच के बीच क्वालीफायर मैच खेला गया था. ऐसे में शाहरुख ख़ान अपनी टीम केकेआर को सपोर्ट करने नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे थे. उन्हें बेटे अबराम और बेटी सुहाना ख़ान के साथ टीम को चीयर-अप करते देखा गया था. इसके बाद एक्टर के डीहाइड्रेशन की चपेट में आने की खबर आई जिसके चलते उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराना पड़ा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)