डेस्क- अगर आप भी वोटिंग के दौरान किसी तरह की तस्वीर लेने की सोच रहे हैं तो सावधान हो जाइये. आप तस्वीर लेते हुए अगर आप पकड़े गए तो चुनाव आयोग आपके खिलाफ न सिर्फ कार्रवाई करेगा बल्कि एफआईआर भी दर्ज की जाएगी.
दरअसल, 20 मई को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में चुनाव के दौरान ऐसी घटना सामने आई जिसके बाद आयोग ने सख्त रुख अपनाते हुए संबंधित व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने इस मामले में आयोग के सख्त निर्देश व प्रावधानों की जानकारी देते हुए मतदाताओं से अपील की है. उन्होंने कहा कि मतदान करते समय मोबाइल से फोटो न लें.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)