डेस्क- बीजेपी नेता और पुरी लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार संबित पात्रा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भगवान जगन्नाथ पर की गई टिप्पणी से विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल, एक कथित वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें संबित पात्रा किसी ओड़िया चैनल से बातचीत में कह रहे है कि “भगवान जगन्नाथ पीएम मोदी के भक्त हैं.
संबित पात्रा के वायरल वीडियो क्लिप पर प्रतिक्रिया देते हुए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा, “महाप्रभु श्री जगन्नाथ ब्रह्मांड के भगवान हैं. महाप्रभु को दूसरे इंसान का भक्त कहना भगवान का अपमान है. इससे भावनाएं आहत हुई हैं और दुनिया भर में करोड़ों जगन्नाथ भक्तों और ओड़िया लोगों की आस्था का अपमान हुआ है.
आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भी पात्रा की आलोचना करते हुए उनकी टिप्पणी को “भगवान का अपमान” बताया. उन्होंने कहा, “मैं बीजेपी के इस बयान की कड़ी निंदा करता हूं. उन्होंने सोचना शुरू कर दिया है कि वे भगवान से ऊपर हैं. यह अहंकार की पराकाष्ठा है. मोदी जी को भगवान का भक्त कहना भगवान का अपमान है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
संबित पात्रा की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस ने भी बीजेपी पर निशाना साधा. कांग्रेस ने लिखा- बीजेपी नेता संबित पात्रा का कहना है कि महाप्रभु भगवान श्रीजगन्नाथ नरेंद्र मोदी के भक्त हैं. यह महाप्रभु का घोर अपमान है. नरेंद्र मोदी को खुद इस घृणित बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए.”
चौतरफा घिरे संबित ने अब अपने बयान पर सफाई देते हुए इस बात पर जोर दिया कि उनकी ‘जुबान फिसल गई थी. बीजेपी उम्मीदवार ने कहा, “मैं जानता हूं कि आप भी इसे जानते और समझते हैं.” उन्होंने कहा, “सर, किसी अस्तित्वहीन मुद्दे को मुद्दा न बनाएं. हम सभी की कभी-कभी जुबान फिसल जाती है.”
बाद में संबित पात्रा ने ओड़िया भाषा में एक वीडियो बयान भी जारी किया और माफी मांगते हुए एक्स पर उन्होंने लिखा, “मैं महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी के चरणों में शीश झुकाकर क्षमा याचना करता हूं. अपने इस भूल सुधार और पश्चाताप के लिए अगले 3 दिन मैं उपवास पर रहूंगा.”
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)