डेस्क- पांचवें चरण को लेकर सोमवार को मतदान हुआ. इस दौरान सबकी नजर उत्तर प्रदेश की हॉट सीट रायबरेली और अमेठी पर थी. खबर के अनुसार, रायबरेली के एक गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया. वोटिंग का बहिष्कार करने वाले मिल एरिया थाना क्षेत्र के मैनूपुर गांव के ग्रामीण थे. इन ग्रामीणों को मनाने कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी भी पहुंचे.
बताया जा रहा है कि गांव में सड़क न बनने की वजह से ग्रामीण नाराज थे. राहुल गांधी ने ग्रामीणों को रोड बनवाने का आश्वासन दिया. राहुल गांधी के आश्वासन के बाद आधे ग्रामीणों ने अपने मत का प्रयोग करना शुरू कर दिया है, जबकि अभी आधे लोग ऐसे हैं जो ना अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं और ना ही करेंगे जब तक उनकी समस्या का निदान नहीं हो जाता.
ग्रामीणों को समझाने पहुंचे राहुल गांधी के सामने जय श्री राम और हर हर महादेव के नारे लगाए गए. जैसे ही जय श्री राम और हर हर महादेव के नारे लगने शुरू हुए राहुल गांधी ग्रामीणों के सामने हाथ जोड़कर नमस्कार करते हुए निकल गए.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इसके पहले बीजेपी प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने भी गांव पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का असफल प्रयास किया था. बता दें कि रायबरेली लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में मतदान हो रहा है. ये सीट गांधी परिवार का गढ़ है. साल 2004 से अबतक सोनिया गांधी चुनाव जीतक संसद पहुंचती रहीं हैं. हालांकि, इस बार कांग्रेस ने सोनिया गांधी की जगह राहुल गांधी को यहां से उतारा है. उनके खिलाफ बीजेपी ने दिनेश प्रताप सिंह को टिकट दिया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)