पटना- लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में बिहार की कुल 5 सीटों पर आज वोटिंग खत्म हो गयी है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बिहार की 5 सीटों पर शाम 6 बजे तक औसत 56.85 फीसदी वोटिंग हुई।
आज बिहार के दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर में वोटिंग हुई. बिहार की पांच सीटों पर 55 प्रत्याशियों का किस्मत का फैसला होना है. इस चुनाव में 4 महिला, 21 निर्दलीय, राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पार्टी के 14 प्रत्याशी और 20 अन्य प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं.
मतदाताओं को किसी तरह की कोई परेशान न हो इसको लेकर चुनाव आयोग की तरफ से सभी तरह के जरूरी इंतजाम किए गए थे। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)