पटना- 1 जून को राजधानी पटना की चर्चित लोकसभा सीट पाटलिपुत्र के लिए मतदान होना है. इसे लेकर आज BJP प्रत्याशी रामकृपाल यादव ने नामांकन किया. रामकृपाल रोड शो करते हुए पटना समाहरणालय पहुंचे. वहां उन्होंने नामांकन दाखिल किया.
बता दें कि यहां रामकृपाल के समक्ष लालू यादव की बेटी मीसा भारती खड़ी है. हालांकि इससे पहले 2014 और 2019 में मीसा भारती को भी बीजेपी उम्मीदवार रामकृपाल यादव के हाथों हार मिल चुकी है. अब तीसरी बार मीसा भारती मैदान में है.
इधर, नामांकन दाखिल करने से पहले रामकृपाल अपने आवास गोरिया टोली से रोड शो करते हुए निकाले. जुलूस में हाथी, घोड़ा और ऊंट के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक शामिल रहे. नामांकन करने के बाद राम कृपाल यादव ने जीत का दावा करते हुए कहा कि- ‘मेरे सामने कोई नहीं है. मैंने हमेशा जमीन पर काम किया है. मैं आसमान में नहीं उड़ाता हूं.’
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बिहार में सातवें चरण के लिए 1 जून को वोट डाले जाएंगे. सातवें चरण में आठ सीट नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद में वोटिंग होगी. इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया 7 मई से शुरू है. इसी क्रम में पाटलिपुत्र लोकसभा सीट के लिए आज भाजपा के निवर्तमान सांसद राम कृपाल यादव ने नामांकन किया.