डेस्क- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बयान पर पलटवार किया है. पीएम मोदी ने कहा कि ‘साहबजादे’ (राहुल गांधी) के अंकल, जो अमेरिका में रहते हैं, उन्होंने भारतीयों को चमड़ी के रंग के आधार पर ‘गाली’ दी है, और इस बयान से मैं बहुत गुस्से में हूं. पीएम ने कहा कि मुझे अगर गाली दोगे, तो चलेगा, लेकिन किसी भारतीय को चमड़ी के रंग के आधार पर भेदभाव करोगे, तो इसे स्वीकार्य नहीं किया जाएगा.
तेलंगाना के वारंगल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे को इस बात का जवाब देना पड़ेगा, आखिर उनके नेता ने भारतीयों को क्यों गाली दी, यह पूरे देश का अपमान है, और इसे हम किसी भी तरह से सहन नहीं करेंगे.
पीएम मोदी ने कहा कि अमेरिका से शहजादे के फिलॉस्फर ने इस तरह का बयान जारी किया है, और मैं बता दूं कि मुझे इस बयान पर बहुत गुस्सा आ रहा है, देशवासियों को गाली देंगे, तो हम इसे कभी भी सहन नहीं करेंगे, हमलोग तो श्रीकृष्ण को मानते हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
भाजपा नेताओं का कहना है कि यह बयान जानबूझकर दिया गया है. उनका कहना कि कांग्रेस पार्टी इससे नहीं बच सकती है कि बयान किसी और ने दिया है. भाजपा के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि चुनाव में कांग्रेस के चेहरे से नकाब उतर रहा है.
बता दें कि कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने एक इंटरव्यू में कहा कि, ‘हम भारत जैसे विविधतापूर्ण देश को जोड़ कर रख सकते हैं – जहां पूर्वोतर के लोग चीनी जैसे दिखते हैं, पश्चिम भारत में लोग अरब जैसे दिखते हैं, उत्तर में लोग व्हाइट जैसे दिखते हैं और दक्षिण भारत के लोग अफ्रीकी जैसे दिखते हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. हम सभी भाई-बहन हैं.’